रायबरेली: बीती रात चोरों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ डाला और एम डी एम का 12 बोरी चावल दो बोरी गेहूं उठा ले गए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दे दिया है।
थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बन्डई के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवदेव सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह आज सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो अतिथि कक्ष का ताला टूटा देखकर हैरान रह गए। वह कमरे के अंदर पहुंचे तो एमडीएम का 12 बोरी चावल दो बोरी गेहूं एक दर्जन स्टील की थाली 8 गिलास एक पुरानी गैस भट्टी गायब थी। शिक्षक ने आज पुलिस को तहरीर दे दिया है।
पुलिस का कहना है की घटना की जांच की जा रही है ।