• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    पुलिस ने पकड़ा भैंसो से लदा डीसीएम, चालक व उसके साथी पर केस दर्ज

    News Desk

    ByNews Desk

    Mar 5, 2025
    Img 20250304 Wa0267

    लालगंज (रायबरेली)। फतेहपुर रोड पर सेमरपहा के पास मंगलवार को पुलिस टीम ने 23 भैंसो को लेकर जा रहे एक डीसीएम पकड़ा। पुलिस ने डीसीएम चालक व क्लीनर पर केस दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

    फतेहपुर के हथगांव के रहने वाले चालक फैज पुत्र रुखसार और क्लीनर असद पुत्र मो. अहमद के साथ मंगलवार को फतेहपुर से डीसीएम में भैंस लादकर उन्नाव जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेमरपहा के निकट एसआई रवि कुमार सिंह व एसआई अमरनाथ चौरसिया ने डीसीएम को रोकने का प्रयास किया तो डीसीएम चालक वाहन लेकर रायबरेली की ओर भागने लगा।

    पुलिस ने पीछा कर बाईपास रोड पर पकड़ कर वाहन को रोक लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।