• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    पुलिस को खोजे नहीं मिल रहा जम्मू कश्मीर का संदिग्ध युवक

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 18, 2024
    Img 20240918 084000

    रायबरेली, डलमऊ में गंगा के किनारे स्थित सनातन धर्म पीठ सोमवार को एक संदिग्ध युवक पहुंचा और वहीं रुक कर पढाई करने की बात कही। महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि महाराज ने आईकार्ड मांगा तो उसने मना कर दिया। कहा कि आधार नहीं है।

    संदेश होने पर उसके झोले की तलाशी ली गई तो एक जम्मू कश्मीर का ड्राइविंग लाइसेंस बिना मोहर के मिला। तो शक और गहरा हो गया। पुलिस को मठ की ओर से सूचना दी गई।

    आरोप है कि पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर नहीं पहुंची। जिसका फायदा उठा कर मौके से भाग निकला। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से संदिग्ध युवक जिले में धूम रहा है। वह कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। इस बाबत पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *