ऊंचाहार, रायबरेली। गाँव के दबंग दंपति ने नन्द और भाभी को लोहे की कलछुल से मारकर कर घायल कर दिया। घायलों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। घायल अवस्था में ही कोतवाली पहुंचकर शिकायत की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के हटवा गाँव निवासिनी बबली Ghar पर सिलाई का कार्य करती है।सोमवार की दोपहर करीब दो बजे वह गांव में ही कपड़े सिलकर देने गई थी। वापसी पंचायत भवन के सामने गाँव के ही दबंग दंपति ने उसे रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए उसपर हमला कर दिया। हमले से बबली घायल हो गई। उधर सूचना पर पहुंची उसकी भाभी संगीता बीच बचाव करने गई तो दबंगों ने लोहे के कलछुल से उसके सर में मार दिया। जिससे उसके सर में चोट आई है। देर चली मारपीट में नन्द बबली व भाभी संगीता लहूलुहान हुई हैं। घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचकर शिकायत की गई है।
इसके पूर्व भी हुए विवाद में दबंग पर मुकदमा दर्ज है। समाचार लिखे जाने तक घायलों में मेडिकल परीक्षण नहीं हुआ था।