मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। मामूली कहासुनी के बाद गाँव के एक दबंग युवक व्यक्ति ने मां बेटी की पिटाई कर दी, मामले में पुलिस ने युवक के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी पिंकी देवी का कहना है कि, बुधवार को परिवार के ही एक युवक ने मामूली बात पर उसकी बेटी रिंकी को पीटना शुरू कर दिया और बीच बचाव करने पर उसे भी मारा पीटा। जिससे उसकी आंख के पास चोट आई है, गुरुवार को महिला ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में सजंय के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया गया है।