नागेश त्रिवेदी रायबरेली: बिजली विभाग द्वारा पूरे महारानी, उंडवा, राजा तिवारी पुर गांव में कैंप लगाकर बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटने के साथ एक मुक्त समाधान योजना के अंतर्गत 17 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
अवर अभियंता चंद्रेश कुमार पटेल ने बताया है कि कैंप में बकाया दारों द्वारा 4 लाख पचास हजार रुपए जमा किए गए। बड़े बकाया दारों के 50 कनेक्शन काटे गए।