रायबरेली: तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाईं में पलट गई। कार पलटने से कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा गांव के पास देर रात एक कर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। कर के खाई में पलटने से हुई तेज आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने कर सवार तीन लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि कर की रफ्तार अधिक होने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है। स्वस्थ होने के बाद कर सवार लोगों से पूछताछ की जाएगी।