• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    जल्द अंडरपास का काम ना शुरू हुआ तो आर पार को तैयार व्यापारी

    News Desk

    ByNews Desk

    Oct 22, 2024
    Img 20241022 Wa0040

    मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

    ऊंचाहार,रायबरेली। व्यापारियों को आश्वासन देकर रेल विभाग द्वारा नगर के रेलवे क्रॉसिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने के कारण नगर वासियों, स्थानीय व्यापारियों के सामने पैदा हुई दुश्वारी को लेकर मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री के नेतृत्व में व्यापारियों ने एक बार फिर हुंकार भरी है । व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर ओवर ब्रिज की सर्विस रोड , नाली निर्माण के साथ तत्काल अंडर पास बनाए जाने की मांग की है।

    ज्ञात हो कि नगर के रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बन जाने के बाद रेलवे क्रासिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है । यही नहीं ओवर ब्रिज निर्माण के साथ क्रॉसिंग के दोनों ओर सर्विस रोड और जल निकासी के लिए नाली का निर्माण होना था , किंतु एनएचएआई ने न तो नाली का निर्माण किया और न ही सर्विस रोड बनाई । दूसरी ओर क्रॉसिंग स्थाई रूप से बंद कर देने से नगर वासियों की समस्या काफी बढ़ गई । नगर की करीब दस हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई और करीब दो सौ दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया । इस बारे में पूर्व में कई बार जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के मध्य वार्ता हुई , जिसमें रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनाए जाने का आश्वासन दिया गया , किंतु इस दिशा में भी आजतक कोई पहल नहीं हुई है । इसी बात को लेकर मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम से मिलकर प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन दिया गया है । जिसमें सर्विस रोड, नाली और अंडर पास के तत्काल निर्माण हेतु कार्रवाई की मांग की है । इस मौके पर प्रमुख रूप से विकास श्रीवास्तव, बृजलाल गुप्ता,मोहित श्रीवास्तव , अजय यादव , सुजीत कुमार , कृष्ण कुमार गुप्ता , सुदामा तिवारी आदि मौजूद रहे ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *