Img 20241116 Wa0030

गोकना गंगा घाट के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार , रायबरेली । क्षेत्र के पौराणिक , धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के गोकना गंगा घाट के सौंदर्यीकरण तथा मार्ग निर्माण हेतु मां गोकर्ण गंगा समिति ने प्रदेश के मुख्य सचिव को एक ज्ञापन सौंपा है । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह गदागंज थाना क्षेत्र के गौरी प्रयागपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे ।

समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गोकना गंगा तट का उल्लेख श्रीमद भगवत गीता और बाल्मीकि रामायण में है । इसलिए इस तट का बड़ा धार्मिक और पौराणिक महत्व है । इतने बड़े महत्व के गंगा तट को विकसित किए जाने की जरूरत है । जिसमें गंगा तट पर गोकर्ण ऋषि और राजा भगीरथ का पार्क बनाया जाए । सामुदायिक भवन और अतिथि गृह बनाया जाए । विद्युत संचालित शव दाह गृह का निर्माण कराया जाए । गंगा तट तक जाने वाले मार्गों को टू लेन किया जाए ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *