Img 20241108 Wa0054

खोजनपुर प्रधान की मेहनत लाई रंग , गांव में जल निकासी के लिए बनेगा एक हजार मीटर पक्का नाला

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार, रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग और गंदा नाला के बीच स्थित खोजनपुर गांव की जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान हो गया है । ग्राम प्रधान राची गुप्ता की मेहनत रंग लाई और करीब पच्चीस लाख रुपए लागत से एक किमी लंबा पक्का नाला का निर्माण होगा । इसकी शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने शुक्रवार को पूजा अर्चना करके की ।

पक्का नाला निर्माण हेतु शुक्रवार को आयोजित एक सादे शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रधान ने गांव में जल भराव की समस्या को लेकर कई बार अपनी बात विभिन्न अवसरों पर रखी थी । बरसात के दिनों में यहां प्राथमिक और जूनियर स्कूल परिसर में पानी भर जाता था । इसी ग्राम पंचायत में आईटीआई कालेज और तहसील मुख्यालय होने के कारण कई दृष्टि से महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान की मांग पर कुल सात सौ मीटर पक्का नाला जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत किया गया है । अब ग्राम प्रधान ने तीन सौ मीटर नाला और मांगा है तो इसे बढ़ाकर एक किमी लंबा नाला किया जाता है । उन्होंने कहा कि विकास कार्य में कोई बाधा आड़े नहीं आएगी। ऊंचाहार क्षेत्र के समग्र विकास हो , इसका प्रयास हर जनप्रतिनिधि को करना चाहिए । इस मौके पर विशेष रूप से प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता, रामदुलारे सरोज, फूलनाथ पाल, बाबूलाल, सुरेश अग्रहरि, संजय, सौरभ कुमार,रामप्रसाद, पप्पू मिश्रा, छेदीलाल सरोज,राजकुमार सरोज, वीरेन्द्र कुमार, अजय, धर्मराज, पवन, सानू सिंह, विजय कुमार, सुमित, जितेंद्र पाल, रीजन सरोज, अशोक कुमार, शिवम चौहान आदि मौजूद थे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *