मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। मकर संक्रांति पर मंगलवार को नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व
समाजसेवी प्रमोद गुप्ता की ओर से नगर के मुख्य चौराहा के पास हनुमान मंदिर के सामने खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी भोज में लोगों को सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। साथ ही भाईचारे, प्रेम व एकता के लिए ऐसे आयोजन की सराहना की गई। इसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।
मंगलवार की सुबह बौद्धिक विचार मंच के संयोजक रतिपाल शुक्ल ने हनुमान जी की पूजा अर्चना करके आयोजन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि खिचड़ी भोज के आयोजन से आपसी तालमेल, भाईचारा बना रहता है। एक दूसरे से लोग मिलकर आपसी सद्भाव बनाते हैं। इसलिए ऐसे खिचड़ी भोज का आयोजन नितांत आवश्यक है। आपसी बंधुत्व को बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों का हाते रहना हमारे समाज के लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा कि खिचड़ी एक ऐसा व्यंजन है, जो दाल, चावल और सब्जियों से तैयार किया जाता है। इसलिए ये न केवल स्वादिष्ट बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है।यह हल्का और पौष्टिक भोजन है, जिसे आसानी से पचाया जा सकता है। खिचड़ी खाने की परंपरा के पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही कारण हैं. धार्मिक दृष्टि से इसे शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। वहीं, वैज्ञानिक रूप से ठंड के मौसम में हल्का और पौष्टिक भोजन शरीर को ऊर्जा और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रधान लालचंद कौशल , छोटू , शिव कृष्ण जायसवाल , नंदू, गोपाल पांडेय, मो अनवर , राज कुमार , फूल चंद साहू ,प्रवीण गुप्ता , राम प्रकाश साहू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।