न्यूज़ डेस्क: कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ में लगने वाले में प्रांतीय मेले की चल रही तैयारियों का शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय की चल रही तैयारियों को देखा और दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में लोगों की सुविधाओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्था को समय से पूरी कर लें। निर्माणाधीन सीढियाें के कारण पथवारी घाट को सील करने के लिए दिशानिर्देश दिए।