• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    एक वर्ष पहले सिंचाई विभाग ने कराया था निर्माण, टूट गई स्लेप जान जोखिम में डालकर निकल रहे राहगीर

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 2, 2025
    एक वर्ष पहले सिंचाई विभाग ने कराया था निर्माण, टूट गई स्लेप जान जोखिम में डालकर निकल रहे राहगीर

    रायबरेली। एक वर्ष पहले नाले पर बनाई गई पुलिया की छत टूट गई है। इस कारण लोग खतरे का सामना कर आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर कोई सुनवाई न होने से रोष है।

    सूरजपुर से पूरे गडरियन संपर्क मार्ग पा बीते साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिंचाई विभाग ने नहर पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। एक साल में ही पुलिया की स्लैब में एक बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसकी वजह से राहगीर रात के समय हादसे का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण शिवमोहन पाल, रामकुमार, अयोध्या प्रसाद, जागेश्वर व रामदुलारे का कहना है कि इस सड़क से स्कूली बच्चों के अलावा सूरजूपुर, पूरे बघेलन और पूरे गडरिया गांव के करीब 500 लोगों का आवागम रहता है। यह रोड़ ऊंचाहार- उन्नाव मुख्य मार्ग से मुराई बाग- फतेहपुर को जोड़ती है। दूरी कम होने की वजह से बड़ी संख्या में बड़े वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। पुलिया की मरम्मत के लिए कई बार सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

    अधिकारियों की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। उप जिलाधिकारी राजितराम ने बताया कि पुलिया खराब होने की सूचना मिली है। जल्द ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत संबंधित विभाग से कराई जाएगी।