• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    ऊंचाहार विधायक ने रोहनिया में गोशाला का किया शिलान्यास

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 4, 2025
    ऊंचाहार विधायक ने रोहनिया में गोशाला का किया शिलान्यास

    मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

    ऊंचाहार, रायबरेली। आवारा मवेशियों से किसानों को रही समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक अथक प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में स्थाई व अस्थाई गौशाला निर्माण कार्य होना है। जिसमें तीन गौशालाओं का क्षेत्रीय विधायक ने शिलान्यास किया है।

    क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने किसानों को बेसहारा मवेशियों से फसलों के होने वाली नुकसान को देखते हुए समाधान के लिए शासन स्तर पर दीनशाह गौरा, जगतपुर, ऊंचाहार, जगतपुर और रोहनिया में स्थाई व अस्थाई गौशाला बनाने की मांग की थी। स्वीकृत होने के बाद मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन तीन गौशाला क्रमशः ऊंचाहार, रोहनिया व मवई के अस्थाई गौशाला का पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने शनिवार को उसरैना गाँव में कार्यक्रम का आयोजन कर शिलान्यास किया है।

    किसानों को मिली अपार खुशी किसी वरदान से नहीं है। क्षेत्र के किसानों ने विधायक मनोज कुमार पाण्डेय को धन्यवाद ज्ञापित किया और सदैव आशीर्वाद देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उसरैना ग्राम प्रधान इफ्तिखार अहमद उर्फ लल्लू, क्षेत्र पंचायत सदस्य तीरथपाल, राम सजीवन पटेल, छोटे पासी, शिवपूजन द्विवेदी, विश्राम पटेल, सतीश सिंह, शिव सिंह, मुन्ना तिवारी, प्रधान पप्पू यादव, रेनू देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।