ई-रिक्शा पिकअप की टक्कर में एक घायल

नागेश त्रिवेदी रायबरेली: जगतपुर सलोंन मार्ग पर वरुवा पुल के पास ई-रिक्शा को पिकअप चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी लाया गया।

सुरेश यादव निवासी बसंतगंज मौजा बेवली थाना सलोन बुधवार को किसी काम से ई रिक्शा से जगतपुर की ओर आ रहे थे। वरुआ पुल के पास पिकअप की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गये। चिकित्सक लइक अहमद ने बताया है कि युवक को गंभीर चोटे आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Similar Posts