• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार

    News Desk

    ByNews Desk

    Oct 1, 2024
    Img 20241001 Wa0259

    ऊंचाहार-मंगलवार को कोतवाली परिसर में नवरात्रि व मूर्ति विसर्जन के सम्बंध में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मौजूद लोगों से परम्परागत तरीके से आयोजन के लिए निर्देशित किया गया।

    एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बैठक में मौजूद नवदुर्गा आयोजन कमेटी के सदस्यों व अन्य संभ्रात लोगों से कहा कि विगत वर्ष की तरह ही इस वर्ष हर जगह दुर्गापूजा पंडाल लगाया जाये, किसी भी नये आयोजन की अनुमति नहीं दी जायेगी।सड़क मार्ग के किनारे पंडाल नहीं लगाया जायेगा, जिससे कोई हादसा हो।इसके अलावा आयोजक अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य होगा तभी उसे अनुमति दी जायेगी और आग लगने की दशा में पंडाल के पास बालू व फायर किट भी रखना होगा।

    मूर्ति विसर्जन भी पारंपरिक तरीके से गंगा घाट पर खोदे गये गड्ढों में किया जायेगा।बैठक में मौजूद सवैया राजे ग्राम प्रधान पति चंद्रिका वर्मा ने पूरे चाँदन गाँव में विसर्जन के लिए जाने वाले रास्ते मे लटक रहे बिजली के तार की जानकारी दी, खिरोधरपुर प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह ने जर्जर पोल व लटक रही एचटी लाइन के बारे मे बताया।जिस पर एसडीएम ने बिजली विभाग को निर्देशित कर समस्या का समाधान करने की बात कही।

    सभासद राज गुप्ता ने थाने रोड पर लगने वाले दुर्गा पांडाल को लेकर थाने रोड से जाने वाले बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक व तथा पंडाल में 6 व 9 तारीख होने वाले कार्यक्रम के दौरान सड़क मार्ग बाधित होने की बात कही।जिस पर एसडीएम व कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने विचार विमर्श करने को कहा।

    इस मौके पर अपराध निरीक्षक सियाराम राजपूत,मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, प्रधान नरेंद्र यादव,प्रधान राजेंद्र कुमार, प्रधान विजय विश्वकर्मा, प्रधान मनीष गौतम, प्रधान बुल्ले तिवारी,प्रधान आनंद पाण्डेय, प्रधान इफ्तिखार अहमद,प्रधान गंगा विष्णु यादव, मेहंदी हसन, साजू नकवी,प्रधान सजंय कुमार, प्रधान धौरहरा,प्रधान जगन्नाथ मौर्य, प्रधान रामफेर पटेल, प्रधान सुरेश पटेल,रईस अहमद आदि लोग मौजूद रहे

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *