रायबरेली: अमेठी के शिवरतनगंज में पूरे परिवार की गोली मार कर हत्या करने के मामला को लेकर हर कोई स्तब्ध है। पूरी रात लोग मृतक शिक्षक सुनील के स्वभाव को लेकर चर्चा करते रहे। सब का कहना था कि सुनील जैसा नेक दिल इंसान की निर्मम हत्या किसी के गले नहीं उतर रही है। हालांकि कुछ लोग पूरी घटना का जिम्मेदार पुलिस को ठहरा रहे हैं। बहरहाल पूरा गांव रातभर जागता रहा।
मृतक शिक्षक सुनील कुमार के पिता कहा है कि बड़ा बेटा सोनू मुंबई में रहता है। घटना की जानकारी उसे दी गई है। देर रात सोनू के आने की उम्मीद जताई जा रही है। आज बेटे के आने के बाद दाह संस्कार होगा । गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस पूरी घटना पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।