• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    अमृत व दिव्य महाकुंभ में सहभागिता के लिए राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति की ओर भजन संध्या व संत समागम का होगा आयोजन

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 3, 2025
    अमृत व दिव्य महाकुंभ में सहभागिता के लिए राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति की ओर भजन संध्या व संत समागम का होगा आयोजन

    न्यूज़ डेस्क: अमृत व दिव्य महाकुंभ में सहभागिता के लिए राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति की ओर भजन संध्या व संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या व संत समागम समागम समारोह के अंतर्गत जनपद के संतों का सम्मान किया जाएगा। वही भजन गायिका पद्मश्री सोमा घोष द्वारा द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी।

    समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नौ जनवरी को पूर्वाह्न 3 बजे से 7 बजे तक मनिका रोड स्थित सेनानी होटल में संत समागम व भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महाकुंभ प्रोमो के तहत संपन्न होगा।

    उपाध्यक्ष राकेश सिंह भदोरिया ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के महान साधु संतों को सम्मानित किया जाएगा। उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि संतों का आशीर्वचनों से लाभान्वित भी होंगे। उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि संत सम्मान समारोह के बाद पद्मश्री सोमा घोष द्वारा भजन प्रस्तुति होगी। मदन सिंह चौहान ने कहा की 19 जनवरी को रायबरेली क्लब में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी समागम का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यकता है।

    इस अवसर पर डायट प्राचार्य जय प्रताप सिंह, महेंद्र अग्रवाल, एसपी सिंह, जितेंद्र सिंह बबलू केसरिया, विनय द्विवेदी, परमेंद्र पाल सिंह गुलाटी, राजू राठौर, रामबली सिंह, रमेश सिंह, सूरज सिंह, अजीत सिंह, डॉ रवि प्रताप सिंह, मोनू तिवारी, विकास सिंह, राजन कछवाह, लाखन सिंह, शिवम् मिश्रा, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।