अभियान को सफल बनाने को करें प्रचार, अधीक्षक मनोज शुक्ल

ऊंचाहार: पोलियो रोग को जड़ से मिटाने के लिए पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए आगामी आठ दिसंबर को बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इससे पूर्व कार्य योजना तैयार करने को बैठक व आयोजन का प्रचार प्रसार का कार्य होगा। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को बीडीओ की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई।

संघन पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत अंतर विभागीय ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक में पल्स पोलियो अभियान की रणनीति बनाते हुए खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने कहा कि पोलियो नामक रोग को जड़ से मिटाना है। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई जाए। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाए।

मस्जिदों और मंदिरों से ऐलान किया जाए कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में रैलियां निकालें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान और पंचायत के सदस्यों का सहयोग लें। जिससे हर बच्चा पोलियो की ड्राप पी सके।

इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने पल्स पोलियो महा अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि सात दिसंबर को बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। और नौ से 13 दिसंबर तक घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी करेंगे।

इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा एसके पांडेय, सहायक शोध अधिकारी कुलदीप सिंह, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक योगेश चंद्र मिश्र, ब्लाक समुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक सुनील कुमार सोनी, पुष्पेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, बिलाल अहमद, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *