ऊंचाहार, रायबरेली। गुरुवार को नगर में गवर्मेंट पीजी कालेज में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया । जिसमें अंशिका मौर्य की मेंहदी अव्वल रही । इस दौरान प्राचार्य डा अर्चना ने बच्चों को मेंहदी की महत्ता बताई ।
गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो अर्चना की अध्यक्षता में सांस्कृतिक क्लब के अन्तर्गत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना। उन्होंने मेंहदी के प्राचीनतम इतिहास के बारे में बताते हुए तथा उसके औषधीय गुणों के बारे में ज्ञानवर्धक व्याख्यान देते हुए कहा कि मेहंदी शारीरिक गर्मी को दूर कर, शीतलता बनाए रखती है तथा मानसिक तनाव, बुखार या सिर दर्द? को भी दूर करती है तथा विभिन्न रोगों के रोकथाम के लिए प्रतिरोधक क्षमता को भी संवर्धित करता है। महाविद्यालय की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लिया तथा अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अंशिका मौर्या प्रथम स्थान,तस्लीम फातिमा ,मुस्कान खातून और फिरदौस अन्सारी द्वितीय स्थान, अर्शला बानो,दरक्शा बानो,फिजा खातून,तान्या त्रिपाठी तृतीय स्थान,शुभी सिंह, शाजिया बानो ,काजल शर्मा,शालिनी मोदनवाल ,उल्फा जन्हा, शिवानी ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया । इस अवसर पर डा सुषमा ,डा लेखा मिर्जा,डा गौतम गुप्ता, डा सुमन और डा दीक्षा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डा अनुपमा ने किया ।